kbsjy prakalp
स्वास्थ्य मंदिर पर चल रहे खिलता बचपन सवरता जीवन प्रकल्प के अंतर्गत बच्चो के जीवन में काफी सुधर हुआ है। उन्होंने अब कचरा बीनना , कबाड़ा बीनना आदि जैसे काम छोड़ दिए है।
KHILTA BACHPAN SAWARTA JEEVAN
Swathya mandir sansthan adopted 43 chilrden who belong to slum area,poor condition. Here organized to serve better education,food and daily need things.
हँसने से दूर होता है इंसान का तनाव - विश्व हास्य दिवस
विश्व हास्य दिवस पर दिनांक 6 मई 2018 को स्वास्थ्य मंदिर संस्थान रणजीत नगर पर हसे और हसाये कार्यक्रम हुआ। इसमें योग विशेषज्ञ दीपक दुबे ने हास्य के तीन प्रकार छोका हसी , ठहाका हसीं, खिलखिलाहट हँसी से सभी को गुदगुदाया। योग में हास्य योग सर्वश्रेष्ठ है। हास्य योग नसों के ब्लॉकेजो को खोलकर ह्रदय और मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है। कार्यक्रम में करीब 20 महिलाओ ने दहाड़ मारकर तेजी से हास्य योग किया।
विद्यालय में भेंट किया वाटर कूलर
स्वास्थ्य मंदिर संस्थान की ओर से "आओ कुछ अच्छा करे" प्रकल्प के तहत कुम्हेर गेट स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल हरिजन बस्ती को वाटरकूलर प्रदान किया। इस अवसर पर महिला सेवा इकाई की सदस्य डॉ. शोभा भारद्वाज ने कहा की स्कूल में बच्चो के लिए ठन्डे पानी की समस्या थी। बच्चो को ठन्डे पानी मिलेगा तो उनका पड़े में भी मन लगेगा। भामशाह प्रवीन गुप्ता ने कहा की जरुरतमंदो को दान करने से मन की सकारात्मकता में बढ़ोतरी होती है।
नि: शुल्क स्वर्ण प्राशन बूंद
स्वास्थ्य मंदिर संस्थान की ओर से चलाए जा रहे स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम में रणजीत नगर के सांता किड्ज़ स्कूल के 60 बच्चो को निशुल्क स्वर्णप्राशन की बून्द पिलाई गयी।
डायबिटीज नियंत्रण के बताये उपाय - निशुल्क डायबिटीज शिविर
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंदिर संस्थान, रणजीत नगर पर दिनांक 7-10-2018 को निशुल्क डायबिटीज शिविर हिमालय ड्रग कंपनी की ओर से लगाया गया। डॉ. वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि डायबिटीज गलत जीवन शैली के कारण तेजी से बढ़ रहा है। योगाभ्यास तेजी से डायबिटीज को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है। शिविर में हेमंत शर्मा ने 55 लोगो की डायबिटीज की जाँच की।
महिलाओं को सिखाये जा रहे सिलाई के गुण
महिला सेवा इकाई द्वारा स्वास्थ्य मंदिर संस्थान पर संचालित निशुल्क सिलाई कोर्स सिलायी प्रशिक्षिका मीना शर्मा ने महिलाओ को कपड़े की कटाई , उसे सिलना इत्यादि बेसिक काम सिखाये गए। महिला सेवा इकाई की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता सिंह ने बताया कि निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कोर्स में महिलाओ को कुर्ते बनाना, शर्ट की कटाई करना इत्यादि सिखाने के साथ साथ फैशन डिज़ाइन की भी जानकारी दी जा रही है।