News

विद्यालय में भेंट किया वाटर कूलर

  • Short Description:

    स्वास्थ्य मंदिर संस्थान की ओर से "आओ कुछ अच्छा करे" प्रकल्प के तहत कुम्हेर गेट स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल हरिजन बस्ती को वाटरकूलर प्रदान किया। इस अवसर पर महिला सेवा इकाई की सदस्य डॉ. शोभा भारद्वाज ने कहा की स्कूल में बच्चो के लिए ठन्डे पानी की समस्या थी। बच्चो को ठन्डे पानी मिलेगा तो उनका पड़े में भी मन लगेगा। भामशाह प्रवीन गुप्ता ने कहा की जरुरतमंदो को दान करने से मन की सकारात्मकता में बढ़ोतरी होती है।

  • Website:

    www.swasthyamandir.org

  • Share:

News Description