Yog Camp 29 May to 21 June 2023



-
Short Description:
करो योग रहो निरोग
-
Website:
www.swasthyamandir.org
-
Share:
CAUSES Description
स्वास्थ्य मंदिर पर 29 मई से 21 जून 2023 तक निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योग का लाभ ले सकते हैं। इस योग शिविर में डायबिटीज, मोटापा, डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर, बच्चों की समस्याएं, तनाव, सर्वाइकल पेन, स्लिप डिस्क,थायराइड,हार्ट अटैक इत्यादि जैसे रोगों पर मुद्राएं बंद योगासन व अन्य विद्या सिखाई जाएंगी। इस योग शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए हमारे संस्थान पर योग विशेषज्ञ डॉ दिगंबर सिंह मौजूद रहेंगे।